PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां डेड बॉडी मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. बता दें कि, डेड बॉडी दीघा फ्लाईओवर पुल के नीचे नाला के पास से बरामद हुई है. इस मामले के बारे में बताया कि यह डेड बॉडी एक पेड़ से बंधी हुई थी. जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दीघा पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद दीघा पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची।
वहीं, पुलिस फिलहाल डेड बॉडी की जांच पड़ताल में जुट गई है. बता दें कि, युवक की लाश 40 दिन पुरानी बताई जा रही है. युवक के पॉकेट से आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार से युवक गया का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, युवक का नाम सतेंद्र भारती है. फिलहाल, डेड बॉडी के मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. वहीं, पुलिस डेड बॉडी से जुडी अन्य जानकारी जुटाने में लगी है.
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट