मोतिहारी : जिले के कल्याणपुर प्रखंड से इस वक्त की बड़ी खबर है .जहां सितलपुर पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर से महज लग रहा है कि 200 मीटर दूरी पर प्रवासी मजदूर का शव पेड़ से लटका मिला है. जिससे गांव में सनसनी फैल गया है.
घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन सहित हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है. घटना के संबंध में मृतक पप्पू राम के पिता बता रहे हैं कि क्वारंटाइन सेंटर पर मेरे लड़के को 10 दिन पहले एक गिरी जी के द्वारा पीटा गया था और धमकी दिया गया था. क्वारंटाइन सेंटर से जाने से पहले हम मार देंगे. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन पहुंचकर जांच में जुटी है. जांच के बाद मामला का खुलासा होगा कि घटना कैसे हुआ.
दिव्यांशु सिंह की रिपोर्ट