द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आज नशा मुक्ति दिवस के दिन शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ ली गई. शराबबंदी कानून के समर्थन को लेकर सुबह 11 बजे राज्य के मुख्य सचिव से लेकर राज्य के सभी विभागों व कार्यालयों के पदाधिकारी और कर्मचारी मद्य निषेध की शपथ ली. इसके लिए पटना के ज्ञान भवन में कार्यक्रम रखा गया. इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मौजूद रहें. इसके अलावा डिप्टी सीएम समेत कई अधिकारी भी रहेंगे. मुख्य समारोह की लाइव वेबकास्टिंग सभी सरकारी कार्यालयों में की गई. मुख्यमंत्री ज्ञान भवन से ही मद्य निषेध के प्रति जागरूकता फैलाने वाले कई वाहनों को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
वहीं आज नशा मुक्ति दिवस के मौके पर सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में डीजीपी एसके सिंघल के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों ने नशा मुक्ति का शपथ लिया. वही इस मौके पर डीजीपी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए बिहार पुलिस का एक एक सिपाही लगा हुआ है.
डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि अगर वो स्वयं या उनका कोई भी पदाधिकारी या सिपाही शराब का सेवन करते हुए पाए जाते हैं तो उनके ऊपर भी सख्त कारवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि बिहार में सख्ती के साथ शराब बंदी को इंप्लीमेंट किया जाएगा. वही उन्होंने बताया कि शराबबंदी होने से जो युवा है वो ड्रग्स का सेवन शुरू कर रहे हैं. इसको लेकर भी पुलिस गंभीर है व ड्रग्स रैकेट पर भी सख्त कारवाई की जाएगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट