PATNA : खबर राजधानी से आ रही है। जहां पटना समेत पूरे बिहार में दावत-ए-इफ्तार उर्फ सियासी इफ्तार का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं राबड़ी आवास से पहले मुख्यमंत्री नीतीश के सरकारी आवास यानी कि 1 अणे मार्ग पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया है। ऐसे में नीतीश कैबिनेट के सारे मंत्रियों के साथ सारे विधायक सारे विधान परिषद के सदस्य शामिल होंगे।
इस दौरान कई सियासी दिग्गज भी इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे। वहीं दूसरी ओर 9 अप्रैल यानी परसो राबडी आवास पर भी दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया है। बताया जा रहा है कि ,इस साल लालू परिवार में खुशियाँ आने की वजह से तमाम मुश्किलों के बावजूद दावत ए इफ्तार पार्टी का मनाया जायेगा। वहीं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दावत ए इफ्तार में सीएम खुद और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट