द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य रमजान के महीने में रोजा रखेंगी ताकि उनके पापा (लालू यादव) की हालत में सुधार हो और उनको न्याय मिले. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दिया. हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें चैत्र नवरात्र की शुभकामना है.
लालू यादव के लिए रोजा रखेंगी रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य के एक ट्वीट ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. रोहिणी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कल से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा है. इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोजे रखूंगी. पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूंगी. साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर/अल्लाह से कामना करूंगी.
चैती नवरात्र की शुभकामना के साथ तंज भी
कुछ देर बाद ही रोहिणी ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘साथ में चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इनती हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं. मुझे किसी जहरीले परवरिश की नफरती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता. आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं.
16 अप्रैल को लालू की जमानत पर सुनवाई
दरअसल चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. लालू यादव को चारा घोटाला मामले में जमानत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इस मामले में उनकी जमानत याचिका पर अब सुनवाई 16 अप्रैल को होगी.
रोहिणी आचार्य कौन हैं?
रोहिणी आचार्य मीसा भारती से छोटी हैं. लालू-राबड़ी की दूसरी संतान हैं. 2002 में रोहिणी की शादी अमेरिका में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हुई थी. रोहिणी और समरेश सिंह फिलहाल सिंगापुर में सेटल हैं.