PATNA CITY: पटना सिटी के गाय घाट व्यवहार न्यायालय आज प्रदर्शन का माहौल रहा। बिहार स्टेट बार काउंसिल के चुनाव को बाधित किये जाने से नाराज पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओ ने विरोध मार्च निकाला।
विरोध मार्च निकालते हुए अधिवक्ताओं ने चुनाव बाधित करने वाले बार कौंसिल के सदस्य जयप्रकाश और पंकज यादव का पुतला फूंका और जमकर विरोध जताया।
वहीं अधिवक्ताओ का कहना था कि बार कौंसिल के कुछ सदस्य गुटबंदी कर साजिश के तहत स्टेट बार काउंसिल के चुनाव को पिछले एक साल से वाधित कर रहे है। चुनाव की तिथि को बढ़ा रहे हैं। आक्रोशित अधिवक्ताओ का कहना था बार सदस्यों के कार्यकाल की समय अवधि समाप्त हो गई है, ऐसे मे बार काउंसिल के चुनाव होना जरूरी है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट