PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जहां एक तरफ पुलिसकर्मियों को आज नियुक्ति पत्र बांटा गया तो वहीं दूसरी तरफ महिला थाना के बाहर पुलिसकर्मी का गुंडा वाला रूप देखने के लिए मिला. दरअसल, पटना के गर्दनीबाग में महिला थाने के बाहर दारोगा जी ने पुरुष और युवती के साथ खूब मारपीट की. वहीं, दारोगा की पहचान पंकज कुमार के रूप में की गई है.
इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, एक पारिवारिक विवाद से जुड़ा मामला थाने में आया था. जिसके बाद दारोगा जी मामला सुलझाने के बदले खुद ही उसमें उलझ गए और मारपीट शुरू कर दी. महिला थाना के बाहर दारोगा ने पीड़ित परिवार पर ही अपनी हनक दिखा दी. देखते ही देखते दारोगा पंकज कुमार इतने आग बबूला हो गए कि उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ जमकर मारपीट की और इसके साथ ही इस दौरान खूब लात घूसे भी चले.
खबर यह भी है कि, पुलिस की वर्दी में पिटाई कर रहे दारोगा पीड़ित परिवार के रिश्तेदार हैं. वहीं, इस मामले से जुड़ा यह वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस पर एक बार फिर से सवाल खड़े होने भी शुरू हो गए हैं और तरह-तरह की बात भी की जा रही है. कहा जा रहा है कि, जब रक्षक ही भक्षक बन गए हैं तो आखिरकार आम लोगों की रक्षा कौन करेंगे.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट