जीवेश तरूण, बेगूसराय
बेगूसराय: जिले में लॉक डाउन के बावजूद अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं एवं पुलिस का खौफ अपराधिय के बीच से खत्म हो चुका हैं। बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। इस गोलीबारी के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के दीपशिखा चौक के निकट की है। घायल युवक की पहचान बिहट निवासी भूषण सिंह के पुत्र राजकुमार के रूप में की गई।
वहीं दूसरे घायल युवक की पहचान स्टेशन रोड निवासी इंद्रदेव शाह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि राजकुमार अपने किराना दुकान पर बैठा हुआ था, उसी दरमियान बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। जिससे राजकुमार एवं वहां पर एक मौजूद व्यक्ति को गोली लग गई। गोली की आवाज सुनते ही उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने क्यों राजकुमार को गोली मारी है? फिलहाल नगर थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।