दरभंगा एयरपोर्ट को शुरू करवाने की मांग को लेकर रविवार को ट्विटर पर जमकर ट्वीट हुए. आलम ऐसा था कि कई घंटो तक ट्वीटर पर हैशटैग #DarbhangaAirport ट्रेंड करता रहा. दरअसल बिहार के दरभंगा में एयरपोर्ट शुरू होने को लेकर सरकार के तरफ से कई बार आश्वासन दिए गये, काम भी शुरू हुआ. एअरपोर्ट का नामकरण भी हुआ लेकिन तेज आश्वासन और धीमे गति से हो रहा काम क्षेत्र के लोगों के उम्मीदों पर पानी फेर रहा है. दरभंगा एयरपोर्ट शुरू करने की मांग को लेकर कई सामाजिक संगठनों, राजनितिक दलों के कई बार धरना-प्रदर्शन, रैली तक कर चुकी है. सम्बंधित अधिकारीयों, राज्य से लेकर केंद्र के मंत्रियों, बिहार के मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकों को कई दफे ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी के पास यह पुख्ता जानकारी नहीं है कि दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान कब शुरू होगी.
लोकसभा चुनाव में भी एयरपोर्ट शुरू होने को लेकर कई दावे शुरू किये गये थे. लेकिन सभी सिफर रहे. लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने के सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए संगठितहजारों युवक-युवतियों की टीम ने सोशल मीडिया में हैशटैग #DarbhangaAirport को जमकर ट्रेंड करवाया. इस मुहीम में ब्लॉगर प्रवीण कुमार, बीजेपी नेता नवीन चौधरी, विकास वत्सनाभ, अनूप मैथिल, आदित्य मोहन, एडवोकेट ज्योति झा, राजेश झा सरीखे हजारों सोशल एक्टिविस्ट ने इसमें अपना योगदान दिया.
सोशल मीडिया में हुए इस ट्रेंड को लेकर बीजेपी नेता नवीन चौधरी ने कहा कि राज्य से लेकर केंद्र की एनडीए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि जल्द से जल्द एयरपोर्ट शुरू किया जाय. बीते समय में मौसम और अन्यन्य कारणों से इसमें विलंब हुआ जिसके कारण लोगों में रोष है. सोशल मीडिया के इस मुहीम से सरकार तक जनता के माध्यम से यह आवाज पंहुची है. सरकार को इस पर संज्ञान लेकर सारी खामियों को दूर करते हुए जल्द से जल्द एयरपोर्ट को शुरू करने की दिशा में काम करना चाहिए और निश्चित तारीख की घोषणा की जानी चाहिए. ताकि लोगों में अनिश्चितता नहीं बनीं रहे. इधर सोशल मीडिया में चले हैशटैग #DarbhangaAirport ट्रेंड में एयरपोर्ट शुरू करवाने को लेकर दावा करने वाले जनप्रतिनिधियों पर भी जमकर निशाना साधा गया.