MOTIHARI : शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है. वहीं, शादियों में जब तक ठुमके ना लगे तब तक यह अधूरी लगती है. इसी क्रम में खबर मोतिहारी से है जहां ठुमके लगाने के दौरान अश्लीलता की सारी हदें पार हो गई. दरअसल, मटकोर पूजा के दौरान बार-बालाओं के ठुमके लगे. वहीं, इस दौरान एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर बेखौफ होकर बार-बाला के साथ डांस कर रहा था. वहीं, डांस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि, यह पूरा मामला मधुबन थाना क्षेत्र के सुरौली गांव का है. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं, पिस्टल के साथ थोड़ी सी भी चूक होती तो बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि, किसी तरह की कोई घटना हुई नहीं. लेकिन, यह वीडियो वायरल होने के बाद पिस्टल लहराने वाले युवक को मधुबन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पिस्टल की बरामदगी अब तक नहीं हो सकीय है.
फिलहाल, पुलिस पिस्टल की बरामदगी को लेकर भी छानबीन कर रही है. बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया है. इससे पहले भी कई तरह के कार्यक्रम के दौरान बार-बालाओं के ठुमके लगने और पिस्टल लहराने का मामला सामने आ चुका है, जिससे अन्य लोगों की जान पर भी आफत आई है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट