PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे दानापुर के खगौल थाना से है। जहां 8 फरवरी की देर रात को कुछ असमाजिक लोगों द्वारा एक रेडीमेड दुकान में यादव गैंग नाम से पोस्टर चिपकाया गया था। पोस्टर की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की है। गिरफ्तार युवक का नाम सैफुद्दीन बताया जा रहा है वहीं दूसरा युवक अजीत कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अनुसंधान के क्रम में यह भी पता चला है कि पोस्टर चस्पा मामले में एक अपराधी फरार वही दूसरा व्यक्ति जेल में है। पुलिस मोबाइल के माध्यम से इस मामला का खुलासा की है।
पटना के दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट