द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना वायरस का मामला तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इस आदेश का असर दानापुर रेल मंडल कार्यालय पर भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के इस फैसले के तहत मंडल कार्यालय 10 से 16 जुलाई तक बंद रहेगा. इस दौरान दफ्तर में सैनेटाइजेशन का काम चलेगा.
पटना में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने 10 जुलाई से 16 जुलाई तक पटना जिला में लॉकडाउन लागू करने का निर्देश जारी किया. इधर, कुमार रवि के आदेश को देखते हुए दानापुर मंडल ने अपने यात्रियों के व्यापक स्वास्थ्य हित के मद्देनजर रेल अपना सफर कर पटना जिला पहुंचने वाले यात्रियों को यात्रा की समाप्ति के बाद अनिवार्य रूप से अगले 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी है ताकि इसके संक्रंमण को प्रभावी रूप से रोका जा सके.
कार्यालयों में आने वाले सीमित रेल कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वो कोरोना से बचाव से संबंधित दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए अपना कार्य करेंगे जैसे उनको मास्क लगाना, हांथों को सेनेटाइज करना और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. कर्मचारियों के थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जा रहा है.