PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, पुलिस ने 15 घंटे के अंदर ही डबल मर्डर का पर्दाफाश कर दिया है. बता दें कि, दानापुर तकिया के खगरी रोड स्थित गुलडाक मंदिर के पास डबल मर्डर हुआ था. जिसका 15 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों वरुण पटेल एवं कमली उर्फ कमल को गिरफतार किया गया है. इसके साथ ही शेष अभियुक्तों के लिये लगातार छापामारी चल रही है.
बता दें कि, अभी तक घटना के कारण के संबंध में यह पता चला है कि गाभतल के सागर नामक युवक को गोली मारने एवं हत्या करने के प्रयास के केस में रोहित उर्फ छियासी जेल गया था. उक्त घटना के समय मृतक और आरोपित आपस में मित्र थे. मृतक रोहित उर्फ छियासी लगभग 20-22 दिन पूर्व जेल से छूटने के बाद इस कांड के अभियुक्तों से मुकदमा खर्च के लिये रूपये देने का दबाव बना रहे थे जिसके कारण इनलोगों के बीच आपस में तनाव हो गया.
बता दें कि, नामजद 5 में से चार का सत्यापन हो गया है, जिनके विरुद्ध साक्ष्य भी पाया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तो में वरूण पटेल पुराना अपराधी है जो दानापुर थाना कोड संख्या – 255 / 16 रंगदारी एवं 256/16 डकैती की तैयारी एवं शस्त्र अधिनियम के केस में आरोपित है और घटना में इसकी मुख्य भुमिका पाई गई है. वरूण पटेल पिता जितेन्द्र सिंह पूर्वी पंचशील नगर थाना दानापुर का रहने वाला है. वहीं, दूसरा कमली उर्फ कमल पिता गोपाल प्रसाद कुर्मियान गली थाना दानापुर रहने वाला है. फिलहाल, अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं, जिनकी छापेमारी की जा रही है.
पटना से रजत राज की रिपोर्ट