DANAPUR : बड़ी खबर दानापुर से आ रही है। जहां दानापुर पुलिस ने देर रात में गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। बता दें कि , न्यू गोसाई टोला के निवासी अमित कुमार पिता राम प्रवेश राय अपने घर में अपराधियों को संरक्षण देता है । इतना ही नहीं अगल बगल के इलाके में चोरी, लूट ,मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम देता है।
बताया जा रहा है कि ,अपराधियों के साथ छठ घाट जाने वाले घरों में चोरी के फिराक में था। वहीं दानापुर एएसपी ने बताया कि , थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी का निर्देश दिया गया। जहां अपने घर में अपराध की योजना बनाते हुए गाँजा का सेवन करते चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट