दानापुर : दानापुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एएसपी सैयद इमरान मसूद ने शनिवार को मनेर में हुए डकैती कांड का खुलासा किया. एक प्रेसवार्ता में दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बीते 10 फ़रवरी को मनेर में डकैती की घटना हुई थी. जिसकी प्राथमिकी मनेर थाना कांड संख्या दर्ज हुई थी.
इस कांड में उदभेदन के लिए एक टीम गठित की गई थी. इस के तहत एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई. जिसकी पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के पास सरकारी स्कूल के नजदीक झोपड़पट्टी में रहने वाले प्रभुनाथ का पुत्र कन्हाई नट के रूप में हुई है.
प्रेसवार्ता में सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास पुलिस और सेना की वर्दी की तरह पहनकर सुमो विकटा पर अपने अन्य साथ घूमता था. राहगीरों से छिनतई भी किया करता था. उसके पास से दो वर्दी, एक जोड़ा जूता, दो पीस चाकू, 21 मोबाइल एवं कुल 14000 रुपए नगद बरामद की गई. गिरफ्तार अपराधी कन्हाई नट ने अपना जुर्म भी कबूल किया है. कन्हाई नट का आपराधिक इतिहास भी रह चुका है. कांड का उद्भेदन में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सहित जिला पुलिस बल मौजूद रहे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट