पटना : बिहार के 10 जिलों की 765191 आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गई है जिनमें से 36448 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगडिया जिले के 64 प्रखंडों के 426 पंचायतों की 636311 आबादी बाढ से प्रभावित है जहां से हटाये गए 13877 लोग 28 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रू डू ने बताया कि 147 सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है, जिनमें 80 हजार से अधिक लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक दरभंगा में 98 सामुदायिक रसोई चलाई जा रही. इसके अतिरिक्त 10 राहत शिविरों में चार हजार लोग रह रहे हैं.
दरभंगा के हनुमाननगर में बांघ टूटा
दरभंगा के हनुमाननगर प्रखंड में पटोरी गांव का रिंग बांध ध्वस्त. गांव होकर एसएच गुजरता है. इस पर कुछ देर में पानी चढ़ जाएगा. इससे प्रखंड के पश्चिमी भाग की 50 हजार की आबादी का प्रखंड तथा जिला मुख्यालय से सीधा सड़क सम्बन्ध भंग हो जाएगा.
मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सिवान में अलर्ट
मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर दरभंगा और सिवान में अलर्ट जारी किया है. जारी चेतावनी के अनुसार इन जिलों के कुछ इलाकों में अगले तीन घंटों में वर्षा और वज्रपात की आशंका है. लोगों को बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
पटना के पालीगंज में अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में पटना के पालीगंज इलाके में वर्षा और वज्रपात की आशंका प्रकट की है. लोगों से अपील की गई है कि आसमान में बादल छाये रहने पर बिना कारण घर से बाहर न निकलें.
गोपालगंज- बेतिया महासेतु का एप्रोच रोड ध्वस्त
वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में 4.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गोपालगंज-बेतिया महासेतु के आगे एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. माइनर ब्रिज के पास दोनों तरफ करीब 20-20 मीटर तक एप्रोच पथ पानी के तेज धार में बह गया, जिससे गोपालगंज-बेतिया पथ पर परिचालन ठप हो गया है. इधर, पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि महासेतु सुरक्षित है. वहीं, गुरुवार की सुबह महासेतु के पास गंडक की धार को रोकने के लिए बनाया गया गाइड बांध भी 30 मीटर तक टूट गया.
दरभंगा में बागमती का पछियारी तटबंध टूटा
दरभंगा जिले के के केवटी प्रखंड के माधोपट्टी में कचहरी टोला के पास बागमती नदी का पछियारी तटबंध टूटा, पाठक टोला के कई घरों में बाढ़ का पानी चला गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का काम चल रहा है.
पुरैना में सारण मुख्य तटबंध टूटा
गोपालगंज के मांझा के पुरैना में सारण मुख्य तटबंध टूटा गया है. बरौली के देवापुर में सारण मुख्य तटबंध भी टूटने की सूचना है. बरौली के देवापुर में रिंग बांध और जादोपुर के राजवाही में गाइड बांध भी टूटा है.
खाली कराए गए नीचले इलाके
गंडक नदी के दबाव से गुरुवार की शाम बरौली प्रखंड के देवापुर में रिंग बांध टूट गया. रिंग बांध टूटने के बाद साईं 7 तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ गया है. सुबह से ही रिंग बांध पर पानी का दबाव था. बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम रिंग बांध को बचाने में जुटी हुई थी, लेकिन पानी का दबाव इस कदर बढ़ा कि रिंग बांध नहीं रोक सका. डीएम अरशद अजीज ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. नीचले इलाके में रहने वाले लोगों को खाली कराया गया. डीएम का कहना है कि रिंग बांध के ऊपर तक पानी आ गया था जिसकी वजह से ओवरफ्लो होने के बाद रिंग बांध टूट गया. हालांकि सारण बांध को बचाने में प्रशासन की टीम युद्ध स्तर पर लगी हुई है. लोगों को सुरक्षति स्थानों पर भेजा रहा है.
बारिश की आशंका, अलर्ट
गंडक नदी के निचले (जल ग्रहण क्षेत्र) इलाके में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है. बूढ़ी गंडक, सिकरहना और गंगा में पानी बढ़ रहा है. गंडक व बागमती नदियों के तटबंधों में रिसाव की सूचना है, जिन्हें दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं, अधवारा नदी में उफान आने से गुरुवार को सीतामढ़ी-पुपरी पथ पर पानी चढ़ गया है.