द एचडी न्यूज डेस्क : जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा यात्रा में हुई चूक को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले भी कई प्रधानमंत्रियों पर हमले हुए हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी पर तो कोई हमला भी नहीं हुआ था और उनके आसपास कोई किसान नेता भी नहीं पहुंच पाया था. उनके आसपास सिर्फ भाजपा के लोग थे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से इन बातों पर अपना रिएक्शन दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. जाप सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री कभी भी देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करते है. पप्पू यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि बहुत दिनों के बाद देश को स्वाभिमानी सीएम मिला है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी के झूठ की चिंदी-चिंदी उड़ा दी! दलित मुख्यमंत्री ने झूठे प्रधानमंत्री की असलियत दिखा दी!
वहीं उन्होंने कहा कि 2024 और 2025 के चुनावों में भाजपा अकेले उतरेगी. पप्पू यादव ने कहा हमें तो नहीं लगता है कि नीतीश कुमार के साथ भाजपा आगामी चुनाव लड़ेगी. अगर नीतीश कुमार और कांग्रेस एक साथ हो जाए तो बिहार में विकास की गंगा बहने लगेगी. इससे बेहतरीन कुछ हो ही नहीं सकता. भाजपा को अपना औकात पता चल जाएगा.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट