द एचडी न्यूज डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार एसए शाद के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि एसए शाद ने अपनी लेखनी की बदौलत विशिष्ठ पहचान बनाई थी.
उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.