JAMUI – सिमुलतला थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम है। जमुई में दिनदहाड़े पत्रकार को पांच गोलियां मारी जिसकी वजह से पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई। पत्रकार दैनिक भास्कर में काम किया करता था सिमुलतला थाना क्षेत्र के लीलावरण निवासी दैनिक भास्कर के प्रखंड संवाददाता गोकुल कुमार को बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार दी।
सुबह के करीब 10:30 बजे गोपलामारण गाँव के निकट पूर्व से घात लगाकर अपराधी बैठे थे। जैसे ही पत्रकार दिखा मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां उसपर बरसाई। पत्रकार के सिर में दो और सीना में एक गोली लगी जिसके कारण मौके पर ही पत्रकार गोकुल कुमार की मौत हो गई। जबकि घटना स्थल पर से पुलिस को पांच गोली का खोखा बरामद हुआ है।
उक्त घटना से पत्रकार समुदाय काफी मर्माहत हैं। सूत्रों से पता चला है कि यह आपराधिक घटना चुनावी रंजिश के कारण घटित हुई है। वहीं मृतक के परिजन ने गाँव के ही बीरबल यादव और भुनेश्वर यादव पिता सीता राम यादव को पूर्व में हुई लड़ाई के कारण घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है।
जमुई से संजय कुमार की रिपोर्ट