SULTANGANJ: सावन के अंतिम सोमवार को अजगैबीनाथ धाम के मसदी पार्किंग को थानाध्यक्ष ने मनमानी कर कराया बंद।भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के अंतिम सोमवारी को जिला प्रशासन के निर्देश पर चल रहे मसदी पार्किंग को मसदी पार्किंग को थानाध्यक्ष लालबहादुर ने अपनी मनमानी करते हुये मसदी पार्किंग को बंद करा दिया है। वहीं मसदी पार्किंग चला रहे संचालक बंटी कुमार सिंह ने बताया कि अलहे सुबह थानाध्यक्ष लाल बहादुर आकर हमारे स्टाफ को धक्का-मुक्की करते हुये पार्किंग बंद करा दिये हैं।
थानाध्यक्ष लाल बहादुर द्वारा 50 हजार रुपये कि मांग कर रहे है। जबकि श्रावणी मेला मे कांवडियों कि भीड़ अधिक नहीं होने से पार्किंग मे कमाई नहीं हुई हैं। जिला प्रशासन द्वारा मसदी पार्किंग का डाक लिये हुये हैं। लेकिन थानाध्यक्ष लाल बहादुर के द्वारा 50 हजार रुपये कि मांग कर रहे थे। नहीं देने पर सावन के अंतिम सोमवार को अलहे सुबह बंद करा दिये हैं। वहीं बैरियर पर तैनात मजिस्ट्रेट गोपाल कुमार ने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं हैं।
पार्किंग के लोगों द्वारा अपना पार्किंग के लिये गाडियां रोक सकते हैं। दुकानदारों ने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा मसदी पार्किंग बंद करने से हम लोगों का आज कमाई नहीं हो पाई हैं। जबकी सोमवारी को दो हजार एक हजार रुपये प्रतिदिन कमाई हो जाती हैं। अब देखना यह हैं कि जिला प्रशासन के निर्देश के बाबजूद थानाध्यक्ष लालबहादुर द्वारा पार्किंग बंद करना क्या उचित हैं या अपनी मनमानी करते हुये पार्किंग को बंद कराया गया हैं। साथ ही भू-दान मे भी अबैध पार्किंग की बात सामने आ रही हैं। जो भू-दान पार्किंग के द्वारा थानाध्यक्ष लाल बहादुर को पैसा देकर अबैध पार्किंग चलाया जा रहा हैं। ऐसा करने से शहर में पुलिस प्रशासन कि दादागिरी एंव मनमानी की बात कही जा रही हैं।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट