भागलपुर: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव में दबंगई का मामला सामने आया है. गांव के दबंगों ने कच्ची कांवरिया पथ में एक चाय नास्ता के दुकानदार को लाठी डंटे से मारपीट कर उसे घायल कर दिया. इतना ही नहीं हथियार दिखा कर उसे जान से मारने कि धमकी भी दि.
वहीं इस मामले मे पीड़ित घायल महिला इना देवी ने बताया कि उसकी चाय नास्ता कि दुकान शिवनंदनपुर के कच्ची कांवरिया पथ के समीप हैं। दुकानदारी के दौरान गांव के ही विवेक यादव नामक दबंग ने अपने सहयोगी के साथ उसके दुकान पर गांजा पिने लगा. जब उसे इसके लिए मना किया गया तो बदमाश दबंग ने उसके पुत्र पांडव कुमार को लाठी-डंटा से मारपीट करने लगा. रोकने के बावजूद वह लगातार मारपीट करता रहा. बेटे को बचाने के क्रम में इना देवी का हाथ भी टूट गया. साथ ही उसके पुत्र को गले में जख्मी कर बुरी तरह मारपीट किया गया।
गांव के दबंग विवेक कुमार ने हथियार दिखाते हुये जान से मारने कि धमकी दी जिसके बाद डर का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों की माने तो विवेक यादव गाड़ी लुट कांड के अभीयुक्त रह चूका हैं। इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाना मे लिखित आवेदन देकर जान-माल कि सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस पुरे मामले को देखते हुए छानबीन मे जुट गई हैं।
– संतोष राज की रिपोर्ट