द एचडी न्यूज डेस्क : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि को लेकर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर आवास से अपना विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की है. तेजस्वी यादव के साथ ही साथ प्रदर्शन में तेजप्रताप यादव, विजय प्रकाश, आजाद गांधी और आरजेडी के अन्य नेता मौजूद हैं.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जबतक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी नहीं आएगी तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही है वृद्धि से आमलोगों से लेकर कारोबारी तक प्रभाव पड़ रहा है.
तेजस्वी यादव जनहित के मुद्दे को उठाकर अपने पक्ष में जनता की गोलबंदी करने में जुटे हैं. तेजस्वी यादव SC/ST के आरक्षण के मुद्दे को भी चुनावी मुद्दा बनाने में जुटे हैं. तेजस्वी एक दिन पहले राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन भी सौंपा चुके हैं. आरक्षण की व्यवस्था को बनाए रखने और संविधान में आरक्षण की सुरक्षा को लेकर तेजस्वी यादव ने अपने SC/ST विधायकों को गोलबंद कर रखा है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट