PATNA: प्रदेश में ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए अब सूबे में साइबर थाने का उद्घाटन हो गया है। पटना के आईजी राकेश राठी ने सूबे के पहले साइबर थाना का उद्घाटन किया है। अब ये थाना पूरी तरह से काम करने लगेगा। यहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड के मामले का खुलासा होगा।
आपको बता दें कि राजधानी पटना के बेली रोड स्थित ललित भवन के पास पुरानी FSL बिल्डिंग में ये साइबर थाना खोला गया है। यहां थानाध्यक्ष के अलावा 4 इंस्पेक्टर, तीन सब-इंस्पेक्टर , तीन कांस्टेबल, एक प्रोग्रामर और तीन डेटा ऑपरेटर की भी नियुक्ति की गई है। आपको बता दें कि साइबर थाना पटना जिले का 77वां थाना होगा। गौरतलब है कि बिहार में कुल 44 साइबर थानों का आज उद्घाटन हुआ है। 4 रेल जिलों में भी साइबर थाना काम करेगा। साइबर थानों के अलावा सामान्य थानों में भी पीडि़त केस दर्ज करा सकेंगे।
रेल साइबर थाना भी करने लगा काम
इसके साथ ही शुक्रवार से ही रेल साइबर थाना भी काम करने लगेगा। पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जीआरपी थाने के पास साइबर थाना बनाया गया है। यह पटना रेल जिला का 13वां थाना होगा।
साइबर फ्रॉड के हजारों मामले दर्ज
गौरतलब है कि पटना के साथ-साथ नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई और गया साइबर अपराधियों का हॉट स्पॉट है। पटना जिले में 1 जनवरी से 8 जून 2023 तक नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर 2723 शिकायतें दर्ज की गई हैं। वहीं, राज्य की बात करें तो इस दौरान 13851 शिकायतें आयी हैं। इतने में 85 करोड़ की ठगी हुई है।