BANKA : बिहार के बांका जिले में ठगी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में साइबर ठग ने झूठा ख्वाब दिखाकर एक युवक से 40 हजार रूपए ठग लिए। इस घटना को लेकर तेतरिया किशनपुर गांव के उमेश यादव ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि उसे मोबाइल नंबर 7738001573 से उसके मोबाइल पर एक कॉल आया।
जिसमें उस व्यक्ति ने बताया कि वह एयरटेल कंपनी से बात कर रहा है और कहा कि आपके मोबाइल नंबर को ईनाम के लिए चुना गया है। इसके लिए आप जितना रूपया इस मोबाइल नंबर पर इंटरनेट के माध्यम से जमा करेंगे । इसके तुरंत बाद दुगुनी राशि आपके बैंक खाता में ट्रांसफर कर दिया जायगा ।
जिसपर वह उक्त साइबर ठग के झांसे में आ गया और उसने 40 हजार रूपया ट्रांसफर कर दिया। लेकिन जब काफी देर तक उसके बैंक खाता में रूपया वापस नहीं आया तो उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। ज्ञात हो कि साइबर ठग द्वारा अक्सर केबीसी में चयनित होने पर तथा अन्य मोबाइल कंपनी के द्वारा ईनाम देने की सब्जबाग दिखाकर आय दिन लोगों से ठगी कर रहे हैं।
जिसमें अधिकांश लोग ठगी के शिकार होने पर थाना आकर शर्म के कारण ठगी की शिकायत भी नहीं कर पाते हैं और जो भी थाना में शिकायत करते हैं। उस शिकायत पर अबतक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया आवेदन की जांच की जा रही है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट