PATNA: त्योहारों के बीच साइबर क्राईम की घटना में भी इजाफा हुआ है। एटीएम के जरिए क्लोन कर रूपये निकालने के साथ साथ मोबाईल बैंकिग के जरिए अपराध की घटना को अंजाम देते हुए खाते से धन निकासी भी हो रही है। इसका पता तब चलता है जब पास बुक अपडेट कराने पर खाता धारक बैंक जाता है।
राजधानी में साइबर क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू मॉर्केट स्थित एसबीआई बैंक का है। जहाँ मोबाईल पर रूपये निकलने के मैसेज को देख पीड़िता नूतन देवी पहुंची।
जहाँ बैंक से 75 हजार रूपए निकलने की पूरी डिटेल पता चला। जिसके बाद पीड़िता कोतवाली थाना पहुंच लिखित शिकायत थाने में दी है। पीड़िता का आरोप है की कुछ दिनों पूर्व रिलायंस फाइनेंस के कर्मी लगातार पर्सनल लोन लेने को लेकर फोन किया करता था।
जिसके बाद ये घटना हुई है। हालाँकि पीड़िता नूतन देवी की माने साइबर अपराधियों ने एटीएम क्लोन कर ये फर्जी निकासी उसके खाते से की है। पीड़ित महिला का पति मनीष कुमार मीठापुर सब्जीमंडी में थोक सब्जी विक्रेता है।
खाता पत्नी के नाम से खुलवा रखा है। जिसमें शनिवार को अचानक खाते से 75 हजार की निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली है। फिलहाल कोतवाली थाने की पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट