द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना काल में बंद पड़े सभी मल्टीप्लेक्स व सिनेमा हॉल आज से खुलने वाले थे. लेकिन राज्य सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है. इसके कारण प्रशासन ने भी इस बाबत अपनी ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है. यही वजह है कि अभी सिनेमा हॉल खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं, राजधानी पटना में भी फिलहाल सिनेमा हॉल नहीं खुलेंगे.
बुधवार की देर रात तका राज्य सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया. राज्य सरकार से कोई गाइडलाइन नहीं मिलने के कारण जिला प्रशासन ने भी इस बाबत अपनी ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया. बता दें कि सितंबर में ही नौ से 12वीं कक्षाओं के लिए आंशिक रूप से स्कूल खोलने के लिए केंद्र पहले ही हरी झंडी दे चुका है.
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ सिनेला हॉल्स को खोलने का फैसला कर लिया था. लेकिन राज्य सरकार ने इसको लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जिसके कारण अभी इसको लेकर कोई गाइड लाइन्स जारी नहीं की गयी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिनेमा हॉल के सभी हिस्सों को सेनेटाइज करते हुए दर्शकों की स्क्रीनिंग और सुरक्षा के अन्य इंतजाम किए गए थे. उम्मीद जताई जा रही थी कि खुलने के बाद हॉल में दर्शकों की अच्छी खासी संख्या आने लगेगी.
सीने पॉलिस मल्टीप्लेक्स वाले पी एंड एम मॉल के एजीएम रतन सिंह ने कहा कि चार दिन पूर्व जिला प्रशासन को पत्र लिख सिनेमा हॉल खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया था, पर जिला प्रशासन की तरफ से कोई आदेश नहीं मिला. इसकी वजह से फिलहाल हॉल नहीं खोला जाएगा.