SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के मारवाड़ी युवा मंच के प्रागण में शिक्षक दिवस के मौके पर नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव रंगारंग कार्यक्रम कि प्रस्तूति कि गई।
इस कार्यक्रम का उदघाटन मुरारका कॉलेज के प्रचार्य डॉ. अमरकांत सिंह ने नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रुप से केक काट कर किया। इस दौरान डॉ.अमरकांत सिंह एंव नैशनल चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षक नंन्दन पांण्डे ने संम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षकों द्वारा सभी छात्र छात्राओं को अच्छी ज्ञान देने का प्रयास करते हैं।
जिससे छात्र छात्राएं भविष्य मे अच्छे कार्य कर सके। साथ बच्चों को अधुनिक शिक्षा मोबाईल से भी लेनी चाहिए। जिससे छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिल सके। साथ ही इस दौरान सभी छात्र , छात्राएं एंव सभी शिक्षकों को भी पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान शिक्षक गोपाल सर, अनंत कुमार मिश्रा, आलोक सर, शिशिर सर,प्रविण सर,राजीव सर,रुपेश सर,नन्दन पाण्डेय, संजय पाठक,चिरंजीवी सर,गौरव सर,मिथुन सर,अजीत सर,अनिमेष कुमार,प्रियंका मेम,सीखा सोनी,सीमपी कुमारी, हेमलता, मिनाक्षी कुमारी, सहित इत्यादि शिक्षक, शिक्षिका एंव छात्र छात्राएं मौजुद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट