PATNA – राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां CTET/BTET के अभियार्थी अपने मांगो को लेकर सड़क पर उतर आए है। अभियार्थी जमकर प्रदर्शन कर रहे है। दरअसल शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा निर्देशालय) द्वारा जारी अधिसूचना सं०- 566, दिनांक 26.05.2022 के अनुसार सतवों चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जुलाई अंतिम सप्ताह में जारी करने का पत्र निर्गत किया गया था परन्तु जुलाई महीना समाप्त होने के उपरांत भी जारी नहीं की गई है। इसलिए बिहार प्रदेश के तमाम CTET/BTET उर्तीण अभ्यार्थियों को विवश होकर 01 अगस्त से पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन अन्दोलन का रूख अपनाना पड़ा है। आपको बता दे अभ्यर्थी जमकर नारेबाजी कर रहे है साथ ही सरकार से विशेष कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मांग पूरा करने के लिए कह रहे है।
अभ्यार्थियों की कुछ प्रमुख मांगे हैं :-
सातवी चरण प्राथमिक (1-0) शिक्षक विज्ञप्ति जारी करने के संबंध में।
1.सातवीं चरण के प्राथमिक विज्ञप्ति अगस्त में जारी हो।
2.सातवीं चरण की प्राथमिक बहाली ऑनलाईन खोमिसाईल तथा सम्पूर्ण सेन्ट्रलाईज तरीके से हो।
3.सातवीं चरण के शिक्षक बहाली निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण की जाए।
4.छठे चरण के शेष बचे सीटों को दिखांडत करते हुए सातवें चरण में जोड़ा जाए।
5.महिला के अनुपलब्धता में उसी कोटि के पुरुषों को बहाल किया जाय।
6.सातवीं चरण के प्राथमिक शिक्षक बहाली में निर्धारित आयु सीमा में पर्याप्त छूट दी जाए।
7.सातवीं चरण के प्राथमिक बहाली में एक बहाली एक फार्म की बाध्यता हो तथा पयन सूची
सचिवालय के माध्यम से बनाया जाए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट