द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज सीटेट और बीटेट अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है. सातवें चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर हंगामा किया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सिर्फ आश्वासन देते हैं. भारी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर मौजूद थे.
आपको बता दें कि प्रारंभिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन महाआंदोलन एवं धरना प्रदर्शन गर्दनीबाग में आज से शुरु हुआ. सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली की नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि जबतक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ही घर लौटेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट