द एचडी न्यूज डेस्क : शिक्षक अभ्यर्थी आज से महाआंदोलन करेंगे. बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. राज्य भर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना पहुंचे हैं. सीटेट और बीटेट पास अभ्यर्थी गर्दनीबाग में आंदोलन करेंगे. सातवें चरण का विज्ञापन जारी करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि गर्दनीबाग धरनस्थल पर भारी संख्या में महिला और पुरुष शिक्षक अभ्यर्थी जमा हुए हैं.
आपको बता दें कि सातवें चरण के सीटेट और बीटेट अभ्यर्थी सड़कों पर है. जल्द नौकरी देने को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हमें मात्र 11 दिन के चलते छठे चरण से वंचित रखा गया. अब सातवें चरण की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए और हमें जल्द से जल्द नौकरी मिले. हमने काफी अरमान से पढ़ाई लिखाई की थी. काफी मेहनत करके हमने परीक्षा पास की थी. लेकिन सरकार से नौकरी की बजाय आश्वासन मिला.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट