अबू धाबी : आईपीएल के 13वें सीजन के 37वें मैच में सोमवार को अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जीत हासिल की. उसने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को सात विकेट से मात दी. राजस्थान ने 17.3 ओवरों में 126/3 रन बनाए और जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार से चेन्नई की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. उसकी प्ले ऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है. महेंद्र सिंह धोनी अपने रिकॉर्ड 200वें आईपीएल मैच को यादगार नहीं बना पाए. उधर, राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ‘गेम चेंजर’ जोस बटलर (नाबाद 70 रन, 48 गेंदों में) के साथ ‘करो या मरो’ वाले मैच में जीत का जश्न मनाया.
इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम 8 अंकों के साथ निचले पायदान से 5वें स्थान पर आ गई. उसकी प्ले ऑफ उम्मीदें अब भी जिंदा हैं. रॉयल्स की 10 मैचों में यह चौथी जीत रही. इसी सीजन में राजस्थान ने चेन्नई को पिछले मुकाबले में भी हराया था. चेन्नई की 10 मैचों में यह 7वीं हार रही. वह अब सबसे नीचे 8वें पायदान पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स का अब क्या होगा?
चेन्नई की टीम अब तक आईपीएल में जब भी खेली है, प्ले ऑफ तक जरूर पहुंची. वह तीन बार की विजेता और पांच बार की उपविजेता है, लेकिन इस बार उसके 10 मैचों में केवल 6 अंक हैं और अगले चार मैचों में जीत पर भी उसकी प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावना अगर-मगर पर टिकी रहेगी.
126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा, जब बेन स्टोक्स (19) को दीपक चाहर ने बोल्ड कर दिया. रॉबिन उथप्पा (4) भी 28 के स्कोर पर चलते बने. उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपकवाया.
दीपक चाहर ने एक और सफलता दिलाई और एक बार फिर धोनी के कैच लपका. 28 के स्कोर पर ही तीसरा विकेट गिरा. संजू सैमसन (0) बगैर खाता खोले लौटे. इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 26) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 70) ने चौथे विकेट के लिए 98 रनों की अटूट साझेदारी कर जीत को आसान बना दिया. बटलर ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
धोनी के 200 मैचों का सफर
पहला मैच : जीते 2008 में KXIP के खिलाफ
50वां मैच : जीते 2011 में PW के खिलाफ
100वां मैच : जीते 2014 में MI के खिलाफ
150वां मैच : जीते 2017 में MI के खिलाफ
200वां मैच : हारे 2020 में RR के खिलाफ