दुबई : अबु धाबी के मैदान में खेले गए आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 10 रनों के अंतर से हरा दिया है. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए. जवाब में कोलकाता चेन्नई की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी.
चेन्नई की हार
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी और केकेआर के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता ने चेन्नई को 10 रन से हरा दिया है.
10 रन से चूक गए चेन्नै के धुरंधर
168 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नै टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. ओपनर शेन वॉटसन (50) ने अर्धशतक जड़ा और अंबाती रायुडू (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े. उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए. जडेजा ने अंतिम ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया लेकिन टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. केकेआर के शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटि, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया.
129 के स्कोर तक चेन्नै की आधी टीम लौटी पविलियन
चेन्नै की आधी टीम 129 के स्कोर तक पविलियन लौट गई, जब आंद्रे रसेल ने पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर सैम करन (17) को शिवम मावी के हाथों कैच करा दिया. सैम ने 11 गेंदों पर एक चौका, एक छक्का लगाया.
11 रन बनाकर वरुण की गेंद पर धोनी बोल्ड
सीएसके का चौथा विकेट 129 के स्कोर पर गिरा, जब उसके कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी 11 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. धोनी ने 12 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका लगाया.
फिफ्टी जड़कर लौटे वॉटसन
सीएसके के ओपनर शेन वॉटसन 50 रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार बने. उन्होंने 39 गेंदों पर आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक पूरा किया. वॉटसन ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. चेन्नै का तीसरा विकेट 101 के स्कोर पर गिरा.