PATNA: आज विश्व रक्तदाता दिवस है। इस मौके पर राजधानी पटना में मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा संचालित मां ब्लड बैंक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने किया।
रक्तदान शिविर के उद्घाटन करते हुए बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने मां वैष्णो देवी सेवा समिति का इस बेहतरीन काम के लिए आभार प्रकट किया है। इसके साथ ही साथ रक्तदाता को भी लोगों के जीवन को बचाने के लिए धन्यवाद किया है। बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने भी उद्घाटन समारोह को संबोधित किया।
डीजीपी ने कहा कि यह समाज के लिए अच्छी पहल है और खासकर पुलिसकर्मियों के लिए जिनके साथ घटनाएं ज्यादा होती है। उन्हें रक्त की जरूरत भी ज्यादा होती है। कार्यक्रम के आयोजक मुकेश हिसारिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह एक छोटी सी पहल है।
लोगों के जीवन को बचाने के लिए कई वर्षों से हम रक्तदान शिविर का आयोजन करते आए हैं। आम लोगों से भी रक्त दाताओं के हौसला अफजाई करने और साथ ही साथ ब्लड डोनेट करने की अपील की है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट