द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के जहानाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है. जहानाबाद के कल्पा गांव के लाल सीआरपीएफ में कार्यरत गोपाल उर्फ सोनू छत्तीसगढ़ में शहीद हो गए. शहीद होने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही परिवार में मातम छा गया.
ग्रामीणों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ में कार्यरत गोपाल उर्फ़ सोनू नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आ गए जिससे वो बूरी तरह झुलस गए और आखिर में शहीद हो गए. इसकी सूचना सीआरपीएफ के अधिकारियों ने परिजनों को फ़ोन पर दी. जिसके बाद परिवार में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.