PATNA : फुलवारीशरीफ नगर परिषद के नगर उपसभापति भीम कुमार पंडित का फुलवारी से अलग ही प्रेम और लगाव किसी से छिपा नहीं है. करीब कई साल से फुलवारीशरीफ में समाजसेवी के रूप में जाने जा रहे हैं और समाजसेवी के तौर पर उनके फुलवारी में विकास के पथ पर अग्रसर हैं. शुक्रवार को चुनावी प्रचार समाप्त होने से एक दिन पहले फुलवारी की कसौटी पर की चमक उन रोड शो के जनसैलाब में जरूर दिखी है लेकिन यही जनसैलाब किसी उम्मीदवार में दिखाई नहीं दिया.
भीम कुमार पंडित की लहर के आगे सभी उम्मीदवारों की चमक फीकी जरूर पड़ गयी है. यह जनसैलाब विरोधी उम्मीदवारों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ाने वाला है. भीम कुमार पंडित जो फुलवारी की नब्ज वर्षों से जानते हैं, इसलिए उन्होनें दो दशक अपने वार्ड से अधिक के पद पर विराजमान रहे उनकी पत्नी मीणा कुमारी भी चुनाव इस बार भी लड़ रही हैं. इस बार आम जनता के द्वारा उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है. वहां मौजूद मतदाताओं को भावुक करने वाला क्षण था, क्योंकि भीम कुमार जाने ही इसलिए जाते हैं कि वह अपने व्यवहारों, विकास कामों के प्रति समर्पित के अलावे मिठी वाणी से वे लोगों के दिलों में उतरते हैं.
तकरीबन आठ किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत खलीलपुरा से की गई. यह रोड शो खलीलपुरा से होते हुए बिरला कॉलोनी, सदर बाजार, मस्जिद चौहरा, महत्वाना, बौली मोड, चुनौटी कुआं, शहीद भगत सिंह चौक, नयाटोला, बैतुलकरीम, पेट्रौल पंप, इसानगर, इसापुर, राय चौक, टमटम पड़ाव, राष्ट्रीय गंज, आदर्श कॉलनी, हारूणनगर कॉलनी, मित्रमंडल, साकेत बिहार बरहमपुर एकता समेत अन्य स्थानों पर गया. इस दौरान भीम कुमार को देखने के लिए जनता की भीड़ उमड़ पड़ी थी. उनके रोड शो के दौरान लोगों में भारी उत्साह नजर आया. लोग अपने उपाध्यक्ष की एक झलक पाने के लिए लालायित दिखे.
जनता ने फूलों का माला पहनाया, इस पर उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. ये नजारा उनके समर्थकों को खुश करने वाला था, इसमें कोई संशय नहीं. इस रोड शो में हर समुदायक के लोग के अलावे समाजिक, राजनितिक, धार्मिक, शैक्षणिक समेत युवा, महिलाऐं भी थीं. इस मौके पर पत्रकारों से बात चीत करते हुये भीम कुमार पंडित ने कहा कि, हमारी जीत पक्की है. इसका उदाहरण रोड में जन सैलाब है. हर जात, धर्म का आपार समर्थन मिल रहा है. उन्होनें अपील किया है कि 18 दिसंबर को वोटिंग है और अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करें ताकि फुलवारी को विश्व के मानचित्र पर विकास कार्य, आपसी सौहार्द लिए जाना जाये. इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार, कुंदन, भोली, गुड्डू सिंह, रंजन, जितेंद्र, परिनेश, संतोष, मनोज, दीपू, गौतम, सौरव, गौरव समेत हजारों की संख्या मौजूद रही.
पटना सेे रजत राज की रिपोर्ट