द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के बगहा से एक बड़ी खबर है. जहां मगरमच्छ का कहर बरपाया है. मगरमच्छ गंडक नदी से निकलकर भटकते हुए बगहा के शास्त्रीनगर मुहल्ला में पहुंच गया. मगरमच्छ ने दो बकरियों को अपना शिकार बना लिया साथ ही मगरमच्छ को भगाने गए लोगों पर हमला कर दिया है जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं.
घायलों में वीरेंद्र यादव ने बताया कि जब सुबह वो लोग जगे तो उनकी दो बकरियों का शिकार कर मगरमच्छ घर के बाहर ही जमा था. फिर जब उसे भगाने की कोशिश हुई तो वो उग्र हो गया और उसने दो लोगों को घायल भी कर दिया. फिर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बांध दिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. जानकारी मिलते ही अरविंद दुबे के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू शुरू किया. घण्टों की मशक्कत के बाद पकड़कर मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ले गई.
वनपाल अरविंद दुबे ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को गंडक नदी में फिर छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मगरमच्छ ने जो नुकसान किया है उसका मुआवजा देने की प्रकिया शुरू कर दी गई है. मालूम हो कि बाढ़ के कारण कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, ऐसे में कई जीव जंतु पानी से निकलकर शहरी इलाकों में घुस रहे हैं.