द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार के साथ-साथ पटना में अपराधियों का तांडव चरम पर है. अपराधी आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा घटना पटना के पुनाईचक से आ रही है. PWD के ठेकेदार को अपराधियों ने गोली मारी. आज सुबह साढ़े छह बजे महिला से चेन लूटने की घटना हुई थी. विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने ठेकेदार को गोली मारी.
आपको बता दें कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक की घटना बताई जा रही है. दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मारी है. घटना मृतक इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह के आवास के पीछे हुई है. घायल ठेकेदार को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि ठेकेदार की भाभी से चैन की छिनतई हो रही थी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट