बेगूसराय : जिले में लॉकडाउन के बावजूद भी अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी कड़ी में शनिवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध को गला दबाकर हत्या कर दी. घटना डंडारी थाना क्षेत्र के कटहरी गांव की है. मृतक के पुत्र ने बताया कि आज सुबह तकरीबन 5:00 बजे मेरे पिता को गला दबाकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दिया.

मृतक वृद्ध की पहचान कटहरी निवासी 70 वर्षीय लक्ष्मी साह के रूप में कई गई है. मृतक का पुत्र गंडौरी साह ने बताया कि उसके बगल के पड़ोसी से वास के जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था. जिसे लेकर 12 अप्रैल 2020 रविवार को सुबह लगभग 5:00 बजे ही पड़ोसी ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए उसके पिता को गले दबाकर हत्या कर दिया. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दिया गया था. लेकिन पुलिस प्रशासन सुबह के 9:00 बजे तक यहां नहीं पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर डंडारी थाना अध्यक्ष पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट