द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. मामला बीते दिन 16 अप्रैल का बताया जा रहा है जहां बोलेरो सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सासाराम से आ रहे राकेश की गाड़ी को निशाना बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वहीं अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसपी संदीप सिंह ने बताया है कि लूट में सभी शामिल अपराधी गिरफ्तार कर दिए गए हैं. वहीं लूटे गए स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले की पूरी जानकारी देते हुए सदर एएसपी संदीप सिंह ने बताया है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फतवा की ओर भागे थे. जिसमें लूट में इस्तेमाल किए गए बोलेरो कुछ और स्विफ्ट डिजायर को ले अपराधी फरार हो गए थे.
उन्होंने कहा कि पुलिससिया अनुसंधान में जब गाड़ी जब्त हुई तो जब तक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रोशन कुमार के नाम से निकला जो कि खुसरूपुर निवासी बताया गया. इन्हीं इलेक्ट्रॉनिक सच के आधार पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर पाई. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. फिलहाल गिरफ्त में आया रोशन कई मामलों में वांछित अपराधी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट