पटना: राजधानी पटना के नेपाली नगर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए अवेध घरों को गिराने के लिए जहां एक ओर बुलडोज़र चलाया जा रहा था तो वही दूसरी ओर हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फेराक में थे .दरअसल तीन जुलाई को बड़ी संख्या में हथियारबंद अपराधी राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर स्तिथ एक मकान में ठहरे हुए थे .अपराधियों का मुखिया हथियार के साथ अपने साले के मकान को बचाने के लिए आया था . इनमें दो अपराधी भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र से थे .अपराधी घटना को अंजाम देते उससे पहले ही स्पेशल ब्रांच द्वारा डीएम और एसएसपी को इसकी सूचना दे दी गई. पुलिस एक्शन से पहले अपराधी मौका देख भागने में सफल हो गए.
स्पेशल ब्रांच की गुप्त रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तीन जुलाई को राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर रोड नंबर – 03 के एक माकन में दो अपराधी जो भोजपुर के तरारी थाना कांड संख्या -170/19, अपहरण से संबंधित दर्ज हैं . आपको बता दे , नेपाली नगर में अतिक्रमण हटाने की के दौरान दियारे से भी कई अपराधी आए थे .इन दोनों अपराधी पर पुलिस पर हमले के आरोप में राजीव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है .वही यह बात भी सामने आए है कि चार ऐसे लोग है जिन्होंने ज़मीन के धंधे से लाखों कि संपत्ति कमाई हैं .
-पटना से मिताली की रिपोर्ट