जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है. जहानाबाद में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधियों दिनदहाड़े हत्या, लूट, मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सूबे के जहानाबाद जिले का है, जहां गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक की पिटाई कर दी. वहीं, इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक राउंड फायरिंग भी की, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई.
बता दें कि घटना जहानाबाद जिला मुख्यालय की है, जहां पटना-गया एनएच-83 पर स्थित कृष्णापूरी मोहल्ले के पास हथियारबंद अपराधियों ने हथियार लहराते हुए एक युवक की जमकर पिटाई की और जमीन पर एक राउंड फायरिंग भी की. मारपीट क्यों की गयी, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है.
सीसीटीवी में कैद हो गई वारदात
इधर, मारपीट की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में दिख रहा है कि किस तरह दो अपराधियों में से एक अपराधी जमीन पर फायरिंग कर हथियार के लहराते हुए पिस्टल के बट से एक शख्स की सरेआम पिटाई कर रहा है. हालांकि, जब इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकरी ली. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.
जहानाबाद एसपी ने कही ये बात
घटना के संबंध में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली थी. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जिन अपराधियों ने सरेआम फायरिंग की है, उनके गिरफ्तारी के लिए आदेश दे दिया गया है. पुलिस ने फायरिंग करने के मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है.