गया : बिहार के गया जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड के धनगाई थाना क्षेत्र के पतलुका गांव की है, जहां मंगलवार की रात अपराधियों ने घर के बाहर सो रहे वार्ड सदस्य दिलीप साव की चाकू मारकर हत्या कर दी.
अज्ञात अपराधियों ने की हत्या
मिली जानकारी अनुसार बीती रात दिलीप के परिजन घर में सोए थे. जबकि वो घर के बाहर सो रहे थे. इसी दौरान देर रात अज्ञात अपराधियों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सुबह जब परिजन जागे और बाहर निकले तो देखा कि खून से लथपथ दिलीप का शव बिस्तर पर पड़ा है. ये देखकर सब अवाक रह गए.
परिजनों से पूछताछ कर रही है पुलिस
परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना धनगाई थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी गई. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया. घटना के बाद पुलिस मृतक परिजनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आस पास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या किन कारणों से की गई है, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऐसे में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.