द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए लगातार डकैती, हत्या, गोलीबारी जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना जिले का है. जहां अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
ताजा मामला पटना के कंकड़बाग इलाके जहां अपराधियों ने घर में घुसकर युवक को गोली मार दी है. यही नहीं बीच बचाव के दौरान जब युवक की बहन आई तो बहन पर भी अपराधियों ने चाकू से हमला किया.
गोली गलने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वारदात के दौरान युवक की बहन ने विरोध करना चाहा तो अपराधी ने उसके पेट में भी चाकू गोद दिया. सूचना मिलने पर कंकड़बाग थाने की पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंच गई है. घायल युवती को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मृतक की पहचान संजय कुमार उर्फ लाला के रूप में हुई है. बताया जाता है कि लाला का आपराधिक इतिहास रहा है. उसकी हत्या क्यों की गई? ये अभी साफ नहीं हुआ है. पुलिस ने संजय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.