द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है. पटना के बाईपास थाना इलाके में बुधवार की रात मंडई चौराहा के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक बंटी को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है.

फिलहाल पटना पुलिस युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि मामला क्या है.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट