पटना सिटी : राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. ताजा मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के पिरवैश इलाके का है जहां बुधवार की देर शाम को अपराधियों ने एक किशोर को गोली मारकर फरार हो गए. वहीx आनन-फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए एनएमसीएच अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस ने मृतक की पहचान 15 वर्षीय मो. फिरदौस उर्फ कल्लू के रूप में किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
यह भी देखें : https://youtu.be/VUSaOTnINlc
अनिल कुमार की रिपोर्ट