बिहटा : पटना जिले के अति मत्वपूर्ण उधोगिक क्षेत्र बिहटा में एक बार फिर से अपराधियों की धमक दिखाई देने लगी है. विगत कई दिनों मे कई आपराधिक घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दे दिया है. बिहटा में अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस बढ़ रहे अपराधिक घटना को रोकने में विफल साबित हो रही है. एक बार फिर बीती रात जवेलरी दुकानदार मंटू कुमार गुप्ता को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया. इस घटना के विरोध में अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों के साथ सैकड़ों स्थानीय व्यसायी सड़कों पर उतरकर आगजनी और प्रदर्शन करने लगे. साथ ही सड़कों को जाम कर दिया.
लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए स्थानीय पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहें है. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहें लोगों ने इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहें है. व्यापारियों ने कहा कि अगर अपराधी जल्द नहीं पकड़े जाएंगे तो आंदोलन उग्र होगा. इस घटना से बिहटा के व्यवसायी वर्ग के लोग खासे नाराज और आक्रोशित है.
उनका कहना है की पिछले दिनों एक कोचिंग के सामने और गोलीबारी हुई. पुलिस कान में रुई डालकर सोई रही. बिहटा के रहने वाले मनेर के दवा व्यवसाई को भी गोली मार दी. उस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है. मंगलवार की रात मंटू नाम के स्वर्ण व्यवसायी की हत्या अपराधिओं ने खुलेआम कर दिया. पुलिस अभी तक अपराधिओं की पहचान भी नहीं कर पाई है. ऐसे में बिहटा में एक बार फिर से अपराधियों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. पुलिस पूरी तरह सोई हुई है. ऐसे में पुलिस पर भी सवालिया निशान उठाता है. वहीं व्यापारी लोगों ने बिहटा थानाध्यक्ष को भी बदलने की मांग किया है.