छपरा : बिहार के छपरा से एक खबर आ रही है. आज सुबह-सुबह परसा थाना के बनकेरवा में अपराधियों ने निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ाने वाली युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या से गाव में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है.
घर से ट्यूशन पढ़ाने जा रही करीब 23 वर्षीय युवती की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. मृतका परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा निवासी विनोद राय की पुत्री प्रमिला कुमारी बताई गई है. घटना सोमवार की अहले सुबह करीब पांच बजे उस दौरान हुई जब युवती प्रत्येक दिन की तरह साइकिल से अपने घर से ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थी. तभी बनकेरवा परसौना पथ पर घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बनकेरवा चिमनी के समीप अपराधियों ने युवती को कनपट्टी व सिर में गोली मारी.
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-चीत्कार मच गई. बता दें कि रोज की तरह प्रमिला अपने घर से सुबह साइकिल से ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थे तभी पहले सुबह गोली मारकर कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंच पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या की सूचना के बाद गाव में कोहराम मचा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.