द एचडी न्यूज डेस्क : एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन की सरकार की बात करते हैं. सीएम कहते हैं कि बिहार में लॉयन ऑर्डर काफी बेहतर हुआ है. लेकिन हाल के दिनों में बिहार के अंदर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आज जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर सब्जी मंडी में अपराधी आंवला व्यापारी के मुंशी से 42 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.
जक्कनपुर थाना के मीठापुर स्थित दयानंद हाई स्कूल के पास आंवला व्यापारी से 42 हजार की लूट हुई है. मीठापुर के प्रसिद्ध तिलकुट विक्रेता भोंदू साहब के मकान आवंला व्यापारी रहते हैं. व्यापारी का नाम सरदार बताया जाता है. वहीं जक्कनपुर के थाना अध्यक्ष मोबाइल नहीं उठा रहे हैं.
आंवला व्यापारी ने बताया कि वह आज सुबह की कमाई को झोले में भरकर ले जा रहे थे. अचानक एक मोटरसाइकिल दो अपराधी रुपए से भरे झोले को छीनकर फरार हो गए. मुंशी के बगल में बाइक सटाकर रुपए लेकर भाग गए. व्यापारी ने बताया कि मुंशी ने अपराधियों का पीछा भी किया, परंतु वह भागने में सफल रहे.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट