SIWAN: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। 77वें स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानि आज बदमाशों ने सिवान में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप लूट लिया। अपराधियों के बुलंद हौसले का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि भरी दोपहर में व्यस्त बीच बाजार में बंदूक की नोक पर झोला भर गहने और रुपये ले गए। वहीं कई राउंड फायरिंग की भी खबर है। बता दें कि लूट की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना सीवान के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के उसरी बाजार की है।
एक अनुमान के मुताबिक ज्वेलरी दुकान से करीब 5-6 लाख रुपये के सोना-चांदी और 30 हजार नकद की लूट हुई है। एक ग्राहक से भी 12 हजार की लूट हुई है। बदमाश झोला में रुपये-गहने भरकर चलते बने। बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शॉप को लूटने के लिए तीन बाइक पर सवार होकर सात नकाबपोश बदमाश पहुंचे थे। हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार जुगुल कुमार सोनी घटना के बाद दहशत में हैं।
इस मामले में सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति और बयान जारी कर मामले की जानकारी दी है. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि ज्वेलर्स दुकान में 5-6 लाख रुपये के सोना-चांदी और एक ग्राहक से 12 हजार की लूट हुई है. दुकान से 30 हजार रुपये की लूट की गई है. जांच की जा रही है.