द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सहित पटना में अपराधियों का वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी आए दिन अपने मुकाम हासिल कर ही ले रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है. पटना के सचिवालय थाने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर अपराधियों ने एक पेंट व्यापारी से एक लाख 90 हजार की लूट कर ली है.
आपको बताते चले कि अपराधी इन दिनों लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में पटना में अपराधियों ने बड़ी रकम की लूट की घटना को अंजाम दिया है. सचिवालय थाने से चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने पेंट व्यापारी से करीब दो लाख रुपए छीनकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार इस घटना को अंजाम दिए हैं. कुछ देर बाद इस घटना को पुलिस की जानकारी दी गई. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
पेंट व्यापारी पुनीत कुमार घटना की दी जानकारी
वहीं पीड़ित व्यापारी पुनित कुमार ने बताया कि आर ब्लॉक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालकर मैं अपने घर के लिए जा रहा था. तभी घात लगाए दो अपराधियों ने मुझे पीछे से धक्का देते हुए पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. मुझे काफी चोटें भी आई हैं. बता दें कि पेंट व्यापारी को काफी चोटें भी आई हैं और उनकी बाइक भी टूट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट